मथुरा
🟥रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा /गोवर्धन– हिंदुस्तान में हिंदुत्व की भावनाओं को देखते हुए महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रवण कुमार की भांति अपनी मां को पालकी में बिठाकर दो सपूत पुत्रों में लोगों के लिए एक संदेश भी साझा किया है गंगा जी के राजघाट से अपनी मां को गंगा स्नान कराकर पालकी में बैठा कर अपने निज निवास तक ले जाने का काम माता के 2 सपूतों ने कर लोगों को मात भक्ति के प्रति एक संदेश दिया है जैसे श्रवण कुमार ने अपने माता पिता को पालकी में बिठाकर दर्शन कराए थे ऐसा ही एक नजारा हाथिया निवासी श्रीमती कलावती उम्र 78 वर्ष के दो सपूत पुत्रों ने किया है आपको बताते चलें कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपनी मां को राज घाट पर गंगा स्नान कराने के पश्चात दोनों सपूत पुत्रों ने पालकी में बिठाकर अपने निज निवास गांव हाथीया पैदल ही ले गए अपनी मां को पालकी में बिठाकर जब दोनों पुत्र रास्ते से श्रीमती कलावती को महेंद्र सिंह व विजेंद्र सिंह जब ले जा रहे थे तो लोगों की माता के प्रति आस्था भी बढ़ती हुई नजर आ रही थी और मात भक्ति दोनों सपूत पुत्रों के चेहरे पर खुली झलक रही थी इससे यह स्पष्ट होता है कि हमारे हिंदुस्तान में अधिक संख्या में लोगों की अपनी माता के प्रति मात भक्ति आज भी कायम है कलयुग में भी भक्त श्रवण कुमार जैसे माता के पुत्र आज भी हैं वहीं जब श्रीमती कलावती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे दोनों पुत्र मथुरा जनपद के तहसील गोवर्धन अंतर्गत गांव हाथिया के निवासी है मेरे दोनों पुत्रों ने महेंद्र सिंह व बिजेंद्र सिंह ने मुझे राज घाट पर गंगा स्नान कराया उसके पश्चात मुझे पालकी में बैठाकर राजघाट से पैदल वह दोनों मुझे मेरे गांव तहसील गोवर्धन अंतर्गत गांव हाथिया मेरे दोनों पुत्र महेन्द्र सिंह व बिजेंद्र सिंह ले जा रहे हैं।