कलयुगी बेटे ने बाप को उतरा मौत के घाट
सन्तकबीर नगर/महुली थाना क्षेत्र के गीठिनी गांव का है मामला

*सनकी बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दिया पिता की हत्या शर्मसार हुआ रिश्ता*

*हत्या की सूचना पर नवागत पुलिस कप्तान ने लिया घटनास्थल का जायजा*

🔴धनघटा संत कबीर नगर जिस मां-बाप ने बेटे के जन्म होने पर मिठाईयां बांटी थी और बुढ़ापे की लाठी समझकर अपने लहू से सींच कर बड़ा कियाऔर सोचा कि जब वक्त के दीमको द्वारा खोखली की गई हड्डियां शरीर का भार नहीं उठा सकेंगे तो वह बेटा सहारा देकर उपकार का कर्ज चुकाए गा जवानी के दिनों में अपने जीवन साथी से बिछड़ने का गम छुपाकर बाप ने इसलिए दूसरी शादी नहीं किया कि उसके बच्चे सौतेली मां के दुर्व्यवहार से परेशान ना हो एक बाप जिस गम को भुला कर अपने बच्चे का पालन पोषण किया था उसी कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद दौरान ने तवा तोड़ तब तक प्रहार किया जब तक की पिता की सांसे थम नहीं गई जिस पेड़ ने पुत्र को छाव दिया था उसी पेड़ को काटते वक्त बेटे के हाथ आखिर क्योंनहीं कांपे यह सुलगता सवाल आम जनमानस में कौंध रहा है अपने कर्तव्यों के प्रति संजीदा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम भेजने की तैयारी में जुट गई तथा आरोपी बेटे को भी हिरासत में ले लिया मिली जानकारी के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के गीठिनी गांव निवासी सुरेश चौधरी की पत्नी की मौत बहुत साल पहले ही हो गई थी अपने चार बच्चों को लालन पालन करके परिवार चला रहे थे । अपने चारों बेटे को तरुणाई अवस्था में देख पिता अपने जीवनसंगिनी के बिछड़ने का गम धीरे-धीरे भूल रहा था इसी बीच उनका बेटा महेश शनिवार को सुबह अपने पिता से परिवार की समस्या को लेकर झगड़ा करने लगा पुलिस के अनुसार मानसिक रूप से कुंठित महेश अपने पिता की बातों से चला गया और पास में रखें धारदार हथियार से प्रहार करने लगा आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक उसके पिता काफी घायल होकर जमीन पर गिर गए लेकिन अपने पिता पर वार करते हुए महेश का हाथ नहीं पापा और वह तब तक वार करता रहा जब तक की मौत नहीं हो गई इस बात की जानकारी किसी ने महुली थाने पर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर महुली केडी सिंह मौके पर शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी धनघटा और पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर को दिया मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जानकारी लिया और उचित कार्रवाई का निर्देश जारी किया इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जबकि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग उस कलयुगी बेटे को कोस रहे हैं कि आखिर जिस पेड़ ने छाव दिया उसको काटने में बेटे का हाथ क्यों नहीं कांप गया। इस घटना से एक तरफ जहां महेश जेल चला गया वही उसके अन्य भाई अनाथ हो गए