✍️जनपद- बदायूं- प्रभारी/ विवेक गुप्ता की रिपोर्ट-*

🔴*बदायूं।* विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण के मतदान ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस, होमगार्ड ,पीएसी, बीएसएफ बल आदि, के जवान अधिकारी कर्मचारी गण को उनके द्वारा निष्ठा पूर्वक ड्यूटी की जाने की फल स्वरूप सकुशल संपन्न हुए मतदान के परिपेक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओपी सिंह जनपद बदायूं द्वारा सराहना की गई इसको लेकर जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई सराहना से खुश नजर आये।