🟥देवरिया,
सागर मध्यप्रदेश की मिट्टी के मैथी के लड्डू और हल्दी के रोग प्रति रोधी तकिया, इंटरनेशन कॉन्फ्रेंस इंट्रीग्रेटेड सिस्टम ऑफ़ मेडिसन पर 2 दिवसीय कॉन्फ्रेंस बैंगलोर कर्नाटका के
श्री परिपूर्णा सनातना चेरेटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इंटरनेशन कॉन्फ्रेंस इंट्रीगेटेड सिस्टम ऑफ़ मेडिसन कॉन्फ्रेंस में प्राकृतिक, जैविक कृषि का स्टॉल लगाया गया ।

 

 

 

इसमे उत्पादन और उत्पाद की जानकारी के साथ 80 से ज्यादा देशी बीजों की प्रजातियों पर ब्यावहारिक जानकारी दी गई ।
कर्नाटका के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों सहित उपभोगताओ और ग्रहणियो को बताया गया ,कि हम लगातर प्राकृति की बनाई खुशहाल व्यवस्था से दूर होते जा रहे हैं, यही बीमारी और मानव में आई विकृति का कारण है ।
इसे बापिस स्वास्थ और संस्कृति में बदलना है तो प्राकृति की बनाई हुई लाखो वर्षो की अरोग्य व्यवस्था को समझना पड़ेगा ।
इस व्यवस्था पर आधारित कृषि के अनेक उत्पादों के बारे में विस्तार से आकाश चौरसिया ने बताया । उनके फायदे और गुणों के बारे में भी अवगत करवाया । सागर मध्यप्रदेश की मिट्टी के अनेक उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे जिसमे प्रमुख थे मेथी के लड्डू,हल्दी के रोग रोधी तकिए,तिल के लड्डू, मिलेट, काली हल्दी, नेचुरली हल्दी पाउडर, अदरक पॉउडर, डिहाइड्रेड सब्जियां एवम् फ्राई कुदरु आदि ।

 

 

 

स्टॉल का अवलोकन श्री परिपूर्णा सनातना आयुर्वेदा मेडिकल कालेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नेलामंगला तालुका बेंगलुरु रुरल के फाउंडर प्रोफेसर डॉक्टर ए. वी. श्रीनिवासन स्वामी जी, डायरेक्टर, ट्रस्टी, डॉक्टर बी जी सिंह, पूर्व आई.ए.एस डॉक्टर कमल टावरी जी,श्री वी वी एस एन राव जी, श्री सुनील टावरी जी आदि अनेक सम्भ्रांत लोगो ने भी किया ।

✍️मृत्युंजय गुप्त, विशारद रिपोर्ट