🟥अमरोहा जनपद के हसनपुर ब्लॉक के एक गांव करणखाल में सरकारी स्कूल में आवारा गोवंश पशुओं को बंद करने के मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्यवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव करनखाल में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में आवारा गौवंशीय पशुओं को बंद कर दिया था। सूचना मिलने पर एसडीएम विजय शंकर मिश्रा एवं सीओ अभिषेक यादव गांव पहुंच गये थे। प्रशासन ने ग्रामीणों की भीड़ को वहां से खदेड़ दिया था। जिसके बाद आवारा गोवंश पशुओं को विद्यालय से निकालकर जंगल की तरफ भेजा गया था। जिसके बाद ग्रामीणों को चिन्हित किया गया था। जिसके बाद उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार की तहरीर पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से पशु बन्द करने वाले ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
मामले में उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी नरेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दिनेश,हरिओम,दयाराम,बीरबल,हरकेश, जयप्रकाश,उमेश,हुकम सिंह,रूम सिंह,करनसिंह, चंद्रभान,रोहताश,राजेंद्र,शशि,रोहित,रणवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

🛑संवाददाता-// जमशेद अली अमरोहा उत्तर प्रदेश