🛑वीरेंद्र सिंह
*************************** 🟥तिलोई- अमेठी में मेरी माटी -मेरा देश,व आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को शपथ भी दिलाई गई ।उसके बाद बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए गए। प्रभात फेरी/ तिरंगा यात्रा में राष्ट्रगीत/झंडा गीत एवं मेरी माटी- मेरा देश गीत के साथ-साथ के देश भक्ति नारों के साथ बच्चे उल्लास एवं उत्साह के साथ गांव, गली- गली में प्रभात फेरी चल रहे थे।बच्चों को देख कर अभिभावकों में भी खासा उत्साह दिखा।मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रआम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम दिवस की तैयारी में सभी शिक्षिकाएं स्वर्णिम दिवस 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस)को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण तन्मयता एवं लगन के साथ पूरे दिन सांस्कृतिक तैयारी कराती रही। और अभिभावकों का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है। शिक्षिकाओं में अमिता जायसवाल ,रजिया बानो ,शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव ,सुचित्रा सती एवं प्रभावती-अनुचर का कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।