पर्यावरणविद अनिल सिंह ने स्वच्छता एवं पर्यावरण हेतु जागरूक करते हुए दिलाया शपथ

🔴वाराणसी-स्वच्छ वरुणा ,हरित वरुणा सृजन अभियान के दौरान वरुणा तट स्थित शास्त्री घाट पर मंगलवार को सुबह 6:30 बजे आयोजित योग कार्यक्रम में सनबीम ग्रुप की योग टीचर पुष्पांजलि तथा साधक आशुतोष पांडेय के सहयोग से योगाचार्य रितेश दुबे ने योगाभ्यास कराया। योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक, सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह, 95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट अनिल वृक्ष,137 बटालियन गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल हेमंत गंभीर, पर्यावरण के क्षेत्रीय निदेशक कालिका सिंह तथा मत्स्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रहमानी इत्यादि लोगों के साथ-साथ सनबीम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योग कर स्वच्छता एवं पर्यावरण का संदेश दिया। योग कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर तथा पर्यावरणविद अनिल सिंह द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ योग कर काशी के जन-जन को आवाहन किया कि योग कर अपने को स्वस्थ रखें तथा स्वच्छता एवं पर्यावरण का संरक्षण करें। और उन्होंने सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह व 95 बटालियन सीआरपीएफ तथा 134 बटालियन गंगा टास्क फोर्स द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का सराहना किया। कार्यक्रम के अंत में वरुणा नदी व शास्त्री घाट पर किए गए साफ-सफाई का अवलोकन किया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक ने कहा कि स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित कार्यों के लिए हम तथा हमारा सनबीम ग्रुप सदैव तैयार रहेगा। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरणविद अनिल सिंह ने पर्यावरण संरक्षण ,वर्षा जल संचयन तथा स्वच्छता व गंगा तथा उससे संबंधित नदियों को तथा तालाबों को स्वच्छ रखने तथा नए अमृत तालाब बनवाने हेतु सभी को जागरूक करते हुए शपथ दिलाया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरणविद अनिल सिंह ने किया।