🟥जी पी दुबे
संवाददाता
97210 711 75

🟥बस्ती 2 जून कप्तानगंज पुलिस का मानवीय चेहरा आज उस समय नजर आया जब कप्तानगंज थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से 27 मई को फांसी लगाकर मरे विनय कुमार पुत्र पुटूर के घर आर्थिक सहायता के तौर पर 2 कुंतल गेहूं, 1 कुंतल चावल, 1 बोरी दाल सब्जी,1 टिन रिफाइंड व 5 हजार नगद मृतक की पत्नी किरण एवं उसके पिता को उनके घर जा कर दिया |

थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि जब उनको यह सूचना मिली मृतक विनय कुमार के 6 बच्चे हैं और उसके घर कोई कमाने वाला नहीं है | मृतक के घर वालों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है तथा घर में खाने पीने के सामग्री का भी अभाव है | तो उन्होंने तत्काल उस परिवार के जीवन यापन के प्रबंध के लिए स्वयं तथा दुबौला चौकी प्रभारी जय प्रकाश चौबे एवं सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से सभी सामग्री और नगद पैसे ले जाकर मृतक के परिजनों को सौंपा |
थानाध्यक्ष कप्तानगंज के इस मानवीय कार्य कि क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है |