✍️वाराणसी *मिर्जामुराद।* राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शुकवार की दोपहर मिर्जामुराद थाना प्रभारी हरिनाथ भारती को राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल के हत्या के विरोध में पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की मांग किए।जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार मिश्रा ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या को लेकर वाराणसी में भी जनमानस में आक्रोश है और आरोपियों उनके ज्ञात-अज्ञात समर्थकों और सहानभूति रखने वालों को सख्त से सख्त सजा होना चाहिए और हत्या के आरोपियों को कोई रियायत नही होनी चाहिए।भारत सरकार दोनों हत्यारों को जल्द फांसी की सजा दे।इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री रितेश दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष हेमन्त पाठक, डेविड मिश्रा, गौरव पाठक, अरविंद सिंह, राहुल सिंह, चंदन मिश्रा, दिलीप कुमार, अजय प्रजापति सहित आदि लोग मौजूद रहे।