🛑 उमानाथ यादव

 

🟥-रायबरेली- विगत कई वर्षों से चल आ रहा कनहा दंगल में बनारस झांसी दिल्ली फतेहपुर रायबरेली सहित पहलवानों ने अपनी किस्मत का दाव आजमाया जिसमें तमाम क्षेत्रीय पहलवानों ने भी हिस्सा लिया और मुख्य मुकाबला की कुश्ती में जितेंद्र यादव बनारस एवं कैलाश दिगीहा के मध्य कांटे का मुकाबला हुआ लेकिन फिर भी दोनों पहलवानों ने एक दूसरे से लगाकर पत्नी पटकनी देने की कोशिश किया लेकिन अंत तक एक दूसरे को किसी ने पटकनी नहीं दे पाई अंत में कमेटी द्वारा बारवी की कुश्ती मानी गई जिसमें दोनों पहलवानों को इनाम के रूप में ₹3000 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इसी प्रकार से घनश्याम पहलवान ने भी अपनी किस्मत आजमाई और अंत में जीत हासिल किया इसी तरह से लोहा यादव बहराइच राहुल उन्नाव वीरेंद्र दिल्ली एवं सत्येंद्र झबरा जगतपुर के मध्य

 

 

कुश्ती हुई जिसमें सत्येंद्र ने वीरेंद्र को पटकनी देकर यह कुश्ती अपने नाम किया इसी तरह से महिला पहलवानों ने भी इस दंगल में कुश्ती लड़कर अपनी किस्मत आदमी जिसमें राजरानी जगतपुर व शिल्पी इब्राहिमपुर के बीच मुकाबला हुआ और अंत में राजरानी ने कुश्ती जीत हासिल किया इसी तरह से गब्बर सिंह ने शिवकुमार बनारस के बीच कुश्ती हुई जिसमें गब्बर सिंह ने कुश्ती जीता इसी तरह से राहुल सिंह झांसी और धनंजय सिंह के बीच बराबर की कुश्ती हुई और क्षेत्रीय पहलवानों ने भी अपनी किस्मत आजमा कर दंगल में अपने करतब दिखाये इस अवसर पर दंगल कार्यक्रम में आयोजन राम अभिलाष यादव प्रधान कनहा समाजवादी पार्टी के प्रांतीय नेता राजेश चंद्र रामनरेश यादव मास्टर देवेंद्र सिंह गोलू वीरेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य जगतपाल यादव मास्टर राजेश यादव ग्राम प्रधान राजेश फौजी प्रधान पीतांबर गुड्डू सुनील मास्टर अनूप कुमार सहित अन्य तमाम लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे