निडर हो करें अपने अपने मत का प्रयोग – अमित अनुराग, अनुमंडल पदाधिकारी

पुलिस मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर है तत्पर – सुमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

✍️ANA/Arvind Verma

🟠खगड़िया। नगर निकाय चुनाव 2022 के तहत हो रहे चुनाव कड़ाके की ठंढी में अलौली, मानसी और बेलदौर में शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हैं। अहले सुबह से चुनाव कार्य प्रारंभ ही चुका है। शुरुआती दौर में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या नगण्य थी लेकिन जैसे जैसे धूप निकल रहा है मतदाता घरों से मतदान केंद्र की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। खगड़िया ज़िले के अलौली प्रखंड में हो रहे अलौली नगर पंचायत के मतदान केन्द्रों का मुआयना करने के क्रम में इस मीडिया कर्मी ने देखा अलौली के लाल तोला मतदान केन्द्र संख्या 10 पर ज़िले में चर्चित अमित सुमित की जोड़ी मतदान केन्द्रों पर हो रहे मतदान की प्रक्रिया का दोनों अधिकारी बड़ी बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं, मतदाताओं से एक एक कर पूछ रहे हैं, स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि निडर होकर अपनी इच्छानुसार अपने प्रतिनिधि का चुनाव अपने मत से करें, किसी के बहकावे या प्रलोभन में नहीं पड़ें। कहीं कोई दिक्कत हो तो तुरन्त प्रशासन को सूचित करें। सूचना मिलते ही त्वरित गति से कार्रवाई होगी। बता दूं, अमित सुमित की जोड़ी अपने अपने कार्य कलापों से ज़िले ही नहीं पूरे बिहार राज्य में काफी चर्चित हैं। दोनों युगल जोड़ी में अमित अनुराग खगड़िया सदर के अनुमंडल पदाधिकारी हैं और दूसरे सुमित कुमार खगड़िया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हैं। इन दोनों अधिकारियों की सक्रियता मतदान केन्द्रों पर देख कर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। इसका सीधा असर हो रहे मतदान में बढ़ते हुए प्रतिशत पर पड़ेगा। बहरहाल अलौली के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदातागण मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में कर रहे हैं।