🛑जनपद बदायूॅ समाचार प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉 :- आगे जानकारी में बता दें कि इस समय पूरा उत्तर प्रदेश भंयकर सर्दी के प्रकोप की चपेट में है।
ऐसी कड़कडा़ती सर्दी के मौसम में कई दिनों से सूर्य देव के दर्शन न होने से आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं जानवरों से लेकर पशु पक्षी भी ठंड के प्रकोप का दंश झेलने को मजबूर दिखाई दे रहे हैं ।

सबसे अधिक ठंड का असर स्कूल जाने वाले नन्ने मुन्ने बच्चों पर पड़ा है जिनको सुबह घना कोहरा व हाड़ कपा देने वाली ठंड के बीच स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ता है यही नहीं स्कूल के वाहनों को घने कोहरे के बीच चलने से एक्सीडेंट आदि का खतरा भी बना रहता है। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी जब तक बच्चा स्कूल से घर वापस न आ जाए तब तक डर लगा रहता है

ठंड के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विधालयों की की छुट्टियां कर दी है जिससे स्कूल जाने वाले नन्ने मुन्ने बच्चे घर पर रहकर ठंड की छुटियों का जमकर लुत्फ़ उठाते दिखाई दे रहे हैं।