डॉ शशि कांत सुमन
पटना। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गई है। एक घटना को पुलिस प्रशासन सुलझा भी नहीं पाती है कि अपराधी दूसरी हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रही है। बिहार में सुशासन से बेखौफ अपराधियों ने कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के आक्रोश में उनके समर्थकों ने थाने में जमकर आक्रोश व्यक्त किया। हत्या से कटिहार में तनाव व्याप्त है। तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों में छापेमारी की जा रही है।। बताया जाता है कि मेयर शिवराज पासवान अपना काम निबटाकर घर लौट रहे थे की कटिहार टाउन थाना इलाके के संतोषी मंदिर चौक के पास अपराधियों ने मेयर शिवराज पासवान को ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। इस गोलीबारी में शिवराज पासवान को तीन गोली सीने में लगी और वहीं पर ढेर हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने शिवराज पासवान को कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अपराधी चार की संख्या में थे। मेयर को गोली मारने के बाद अपराधी रेलवे ट्रैक की तरफ से फरार हो गए। मेयर शिवराज पासवान की हत्या के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच शुरू कर दी है। भारी तादाद में मेयर के समर्थक रात के वक़्त नगर थाना पहुंचे और उन्होंने शव के साथ से प्रदर्शन किया। कटिहार में शिवराज पासवान की हत्या के बाद तनाव की स्थिति है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मेयर जमीन की खरीद बिक्री का काम भी करते थे। इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है। मेयर शिवराज पासवान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बहुत ही करीबी थे। मेयर शिवराज पासवान की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए अपराधी को अविलंब गिरफ्तार करने के साथ हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की बात कही।