किसानों ने गायों को लाकर नगर पंचायत में किया बंद

किसानों ने मुख्य गेट पर डाला ताला

🟥जनपदबदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/

👉 सैकड़ों की संख्या मेंआवारा घूमंतू गौवंशों ने कस्वा व आसपास के खेतों में खडी़ फसल को बर्बाद करके रख दिया है इन गोवंशों के बंदोबस्त को लेकर कस्वा कछला के किसानों ने जिलाधिकारी व नगर पंचायत कछला के अधिशासी अधिकारी रतन लाल पांडे को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं परंतु इन आवारा घूमते गौवंशो को बंदोबस्त की सुधि आज तक किसी भी जिम्मेदार ने नहीं ली जिससे इसका खमियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ रहा है कस्वा व आसपास के किसानों ने परेशान होकर सैकड़ों की संख्या में गौवंशों को नगर पंचायत कछला के प्रांगण में लाकर छोड़ दिया तथा नगर पंचायत के मुख्य द्वार को ताला डालकर बंद कर दिया

किसानों का कहना है कि यदि छुट्टा आवारा गौवंशो का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया तो इसी तरह से गोवंशो को खेतों से पकडकर नगरपंचायत में बंद करते रहेंगे
गायों के झुंड के कारण नगर पंचायत के प्रांगण में आज सुबह से शाम तक अफरातफरी मची रही जिससे नगर पंचायत के कर्मचारी भी अपना सरकारी कामकाज नहीं कर सके
इधर अधिशासी अधिकारी रतन लाल पांडे का कहना है कि अभी तक नगर पंचायत कछला में गौशाला का कोई भी बंदोबस्त नहीं है हम इतनी संख्या में गायों के झुंड की
व्यवस्था को लेकर अपने उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं जल्द ही इन गोवशों को कहीं न कहीं गौशाला में भिजवाया जाएगा
देर शाम तक कस्वा व आसपास के किसान नगर पंचायत के मुख्य द्वार को घेरे खड़े रहे वहीँ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रतन पांडे के साथ समस्त स्टाफ़ भी मौके पर मैजूद रहा!