🔴महराजगंज /  कई दिनों के बाद खुले विद्यालयों में रौनक पुन: लौट आई  काफी दिनों बाद बच्चे काफी उत्साह से विद्यालय पहुंचे और अवकाश के दिनों की दिनचर्या को एक दूसरे के साथ हंसी-खुशी साझा किए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट, पनियरा, महराजगंज में आज बच्चों का स्वागत उत्सव मनाया गया। नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने कक्षा कक्ष को विधिवत सजाया व छात्र-छात्राओं का स्वागत टीका लगाकर किया। बच्चों के बीच टाॅफी वितरण कर मुंह मीठा कराया गया। बच्चों की शुरुआत प्रार्थना से हुई तत्पश्चात बच्चों व सभी शिक्षकों ने योग किया। बालवाटिका के कार्यक्रम करवाये गए। शिक्षक वरेश कुमार ने ‘वेलकम बैंक टू स्कूल’ का स्वनिर्मित टैग पेंसिल में लगाकर बच्चों में वितरित किया जिसे पाकर बच्चे तितलियों की तरह मुस्कराते दिखे। बच्चों को छुट्टी के बाद विद्यालय में अच्छा माहौल मिले इसकी तैयारी वरेश कुमार द्वारा पहले से की गई। गीत, कहानी व शिक्षण-अधिगम सामग्री के माध्यम से बच्चों को रोचकता बनाई गई जिससे छुट्टी से आने के बाद उनके ऊपर कोई बोझ न लगे। बच्चे पूरी तरह से मस्ती के मूड में रहे। स्वागत उत्सव में प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोकी नाथ प्रजापति, रामेश्वर, अशोक चौरसिया, विवेक गुप्ता, हरेंद्र सिंह, गणेश यादव ने भी योग किया व टीका लगाकर स्वागत किया।