🛑विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर देवरिया। कोतवाली परिसर में गुरुवार को त्योहारों को लेकर आयोजित शांति कमेटी की बैठक महज औपचारिक बनकर रह गयी है। नवागत एस डी एम रत्नेश तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में तमाम समाजसेवियों पूर्व सभासदों एवं पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही तमाम स्थानीय प्रमुख समाचार पत्र के पत्रकारों को भी बैठक की सूचना नही दी गयी जिससे त्योहारों को लेकर स्थानीय पुलिस की सक्रियता जगजाहिर है। हल्के के सिपाही एवं जिम्मेदार बैठक को केवल कागजों में ही सिमटा कर इसे खाना पूर्ति में बदल दे रहे है। एसडीएम रत्नेश तिवारी ने उपस्थित लोगों को त्योहारों को लेकर शासनादेश से अवगत कराते हुए त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को कहा गया।

 

 

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहार में हर जगह पुलिस की सुरक्षा मौजूदगी रहेगी, त्योहार को सकुशल संपन्न करना हम सभी का दायित्व है। फतेहपुर हत्याकांड के बाद सीओ और इंस्पेक्टर के निलंबन के बाद कोतवाली की व्यवस्था लचर बनी हुई है जिम्मेदार अधिकारियों के न रहने से प्रार्थना पत्रों के तमाम मामलों को बीट सिपाहियों द्वारा ऊपर ऊपर ही निपटा दिया जा रहा जो आगे चलकर परेशानी खड़ी करेगी। पहले से ही रुद्रपुर में नवरात्र त्यौहार के साथ मूर्ति विसर्जन एक बड़ी चुनौती रहता है।