प्रत्येक वर्ष किए जायेंगे टॉपर्स सम्मानित*सर्वजीत

गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु शिक्षक संकल्पित*मुजीबुल्लाह

🟥सेमरियावां संतकबीर नगर / एनआईसी मूंडाडीहा बेग के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में सम्मानजनक अंक प्राप्त करने वाले कालेज के 27 टॉपर्स छात्र छात्राओं को शुक्रवार की शाम हौसला अफजाई कर गोल्ड मेडल एवं प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।सभी बच्चे काफी खुश दिखाई दिए।
नेशनल इंटर कालेज मूंडाडीहा बैग के प्रांगण में एक सादा समारोह का आयोजन पुरातन छात्रों की तरफ से किया गया।इस अवसर पर सर्वजीत एडिशनल कमिश्नर जीएसटी आगरा मंडल ने विद्यालय के टॉपर्स प्रतीक कुमार और सानिया उजमा को गोल्डमेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।सर्वजीत ने कहा विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं की मदद की जाएगी।इनकी परेशानियों का निवारण किया जायेगा। ताकि उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन हों।उन्होंने कहा पुरातन छात्र 87 के सहयोग से एनआईसी विद्यालय टॉपर्स को हर साल सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।विद्यालय के सेवानिवृत्त सम्मानित शिक्षकों को भी शीघ्र उनके योगदान के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।
प्रिंसिपल मुजीबुल्लाह ने वाइस प्रिंसिपल बदरे आलम ,जफीर अली करखी,मो मोकर्रम एडोकेट,अरशद कमाल,खालिद कमाल,निसार अहमद,फैयाज अहमद,राम सिंह,रहमत अली,फखरूल हसन,राम प्रसाद,मारूफ अहमद,चंद्र जीत,जलील अहमद,राज मुनि,ए खालिक,अब्दुल्लाह आदि ने सभी सफल बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रिंसिपल मुजीबुल्लाह अपने स्टॉफ के साथ ओल्ड बॉयज 87 का बैज लगाकर स्वागत किया एवं भोज का प्रबंध किया।उन्होंने कहा विद्यालय परिवार गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने हेतु संकल्पित है।

ये छात्र हुए सम्मानित

एनआईसी मूंडाडीहा बेग के हाई स्कूल के प्रतीक कुमार,चंदन कुमार, अमन कुमार,अबू तलहा,मो कैफ ,अब्दुल वाहिद,सुरेंद्र चौरसिया,अतिया आजम खान, नादिया एजाज और इंटरमीडिएट के सानिया उजमा,वहाबिया जुरेज,अर्शिया सुंदुस, अनम सादिया,मो अरसलान और सायमा खातून को सम्मानित किया गया।