✍️विनय गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रधान और प्रधानाध्यापकों के उन्मुखीकरण को सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हुए विकास कार्य, निपुण भारत और डीबीटी योजना को लेकर चरचा की गई। कार्यक्रम की शुरूआत तहसीलदार अभय राज और बीईओ जया राय ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। स्वीप योजना के तहत मतदाताओं को जागरूक भी किया गया।
तहसीलदार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप छात्रों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी जा रही है। जरूरत है कि प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और शिक्षक छात्रों के अभिभावकों को जागरूक करें। अभिभावक समय से छात्रों को गणवेश, जुता, मोजा उपलब्ध कराए। ऑपेरशन कायाकल्प से प्रधानों ने गांव के स्कूलों में अच्छे कार्य कराए है। 19 पैरामीटर पर अधिकांश विद्यालय संतृप्त होने के करीब है। स्कूलों की काया बदलने के साथ शिक्षण व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। निपुण भारत मिशन में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया जा रहा है। नई शिक्षा नीति से बेसिक शिक्षा में नवाचार पद्धति को बढ़ावा मिला है। संगोष्ठी को एआरपी नर्वदेश्वर मणि, शक्तिनंदन मिश्र, अभिनंदन यति ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान आदि शिक्षक मौजूद रहे।