वाराणसी रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर बाजार में मंगलवार को समाजवादी ब्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकालकर ऑनलाइन खरीददारी पर रोकथाम के लिए चलाया जागरूकता अभियान पास के दुकानदारो से खरीददारी का किया अपील।स्थानीय दुकान पर जाओ सामान देखो पूरी जानकारी हासिल करो..तब सामान खरीदो यह बात समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने गंगापुर बाजार में पदयात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय दुकानदारों के समर्थन में जनता से अपील किया।विदित हो कि समाजवादी व्यापार सभा उप्र के तत्वाधान में तथा प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के आह्वान पर इस दीपावली के पर्व पर ऑनलाइन खरीदारी के विरोध और स्थानीय दुकान से सामान खरीदारी की अपील करने का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम किया गया।इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी व्यापार सभा के वाराणसी जिलाध्यक्ष एवं गंगापुर नगर पंचायत के सभासद चरन दास गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के साथियों के साथ गंगापुर बाज़ार में हाथों में ” खुदरा दुकानदारों के सम्मान में..व्यापार सभा मैदान में  बर्बाद हुआ फुटकर कारोबार.. बन्द करो ऑनलाइन कारोबार अब ऑनलाइन खरीदारी नहीं.. पड़ोस के दुकान ही सही “आदि नारों से छपी तख्ती और बैनर के साथ पदयात्रा निकाल कर जनता से स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील की।जिलाध्यक्ष चरन दास गुप्ता ने कहा कि बाढ़ में एवं लॉकडाउन आदि विकट परिस्थितियों में क्षेत्रीय दुकानदार ही अपने और अपने परिवार की जान की परवाह न करके हमें समान देने का कार्य करते हैं।इस लिए जनता को भी ऑनलाइन खरीदारी छोड़ अब स्थानीय दुकानदारों से माल लेना चाहिए।पदयात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल,जिलाध्यक्ष चरन दास गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता,जिला महासचिव राजकुमार यादव,जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव डीएम,सेवापुरी विधान सभा अध्यक्ष आर्यन जायसवाल,विधान सभा कोषाध्यक्ष सौरभ केशरी,रोहनियां विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्र पटेल,रितेश गुप्ता,दीपक यादव,आनन्द यादव गुड्डू,अश्वनी यादव,अमन यादव,आशीष गुप्ता,दीपक कन्नौजिया,शशांक गुप्ता,आकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।