🔴बस्ती/सन्तकबीर नगर
एम्बुलेंस ऑडिटर के रवैये से एम्बुलेंस ड्राइवर व मरीज परेशान हो कर ऑडिटर पर मनमानी ढंग से ऑडिट कार्य करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारोयो से उक्त ऑडिटर की जाँच कर विधिक कार्यवाई करने की माँग की है। मालूम हो कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी सीएचसी केंद्रों पर चल रही 102, व 108 एम्बुलेंस सेवा की फिटनेस का ऑडिटरों द्वारा जाँच का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में बस्ती और सन्त कबीर नगर के सीएसी केन्द्रो पर सेवारत 102व 108 एम्बुलेंस की फिटनेस की जाँच करने पहुँचे ऑडिटर अमित यादव की रवैये से परेशान हो एम्बुलेंस ड्राइवर व मरीज सीमा, कुसुम, मालती उनके अभिभावको ने ऑडिटर पर आरोप लगाते हुए कहा कि एम्बुलेंस आडिटर अपने मनमाने ढंग से ऑडिट करने के लिए एम्बुलेंस गाड़ी का उपयोग करते है। इससे जहाँ गाड़ी होल्ड हो जाती है। वही मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि सरकार ऑडिटर को संसाधन का अतिरिक्त खर्च टीए-डीए देती है। ऐसी स्थिति में ऑडिटर द्वारा ऑडिट के नाम पर एंबुलेंस का दुरुपयोग करना चिंता का विषय है।