*

✍️अश्विनी सिंह चौहान पत्रकार

 

🟥वाराणसी में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ए.एन.टी.एफ

यूनिट गाजीपुर व वाराणसी तथा राजातालाब पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तों के पास से 25.770 कि.ग्रा. गाँजा बरामद किया गया ।

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्तियों द्वारा स्कूटी से नाजायज गाँजा बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर ए.एन.टी.एफ गाजीपुर व ए0एन0टी0एफ0 यूनिट वाराणसी तथा थानाध्यक्ष राजातालाब द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संयुक्त टीम गठित कर थाना

राजातालाब पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त शिवप्रसाद तिवारी पुत्र श्री बब्बन तिवारी निवासी ग्राम वायना थाना फेफना जिला बलिया दीपक कुमार भारती पुत्र स्व0 शिवकुमार राम निवासी ग्राम वायना पोस्ट सागर पाली जिला बलिया को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त के पास

मौजूद नाजायज गाँजा, एक अदद स्कूटी वाहन संख्या UP 60 AL 9626 कब्जा पुलिस में लिया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुक़दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया
*ए.एन.टी.एफ वाराणसी टीम का विवरणः*
हे0का0 सुनील कुमार त्रिपाठी . हे0का0 संतोष कुमार सरोज. हे0का0 अभिषेक कुमार सिंह हे0का0 सचिन कुशवाहा

हे0का0 इन्द्रजीत कुमार का0 सतीश का0 शक्तिधर पाण्डेय
*पुलिस टीम राजातालाब
. प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी उ0नि0 शिवानन्द सिसोदिया चौकी प्रभारी राजातालाब हे0का0सुनील कुमार सरोज शामिल रहे है