गोरखपुर/अवधेश पांडेय

गोरखपुरजनपद की यातायात व्यवस्था व जाम की समस्या को सुधारने के लिए एसएसपी निदेश कुमार पी निर्देश पर यातायात पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है लेकिन लोग है कि मानते ही नही जब यातायात नियमों का उलंघन करते पकड़े जाते है तो तमाम जुगाड़ और बहाने बनाने लगते है जब पुलिस कार्यवाही करती है तो तमाम आरोप लगाने लगते है लेकिन सब कुछ होने के बाद भी यातायात नियमों का पालन नही करते है जिसकी वजह से आये दिन जाम की समस्याओं से आमजनमानस को जूझना पड़ता है शहर में यातायात पुलिस अधीक्षक श्री रामसेवक गौतम के आदेश पर जनपद भर में दो पहिया तथा चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, प्रेशर हॉर्न, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट व गतल नंबर प्लेट आदि के विरुद्ध बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया जिसकी कमान खुद एसपी ट्रैफिक ने संभाली अपने पूरे दल बल के साथ पादरीबज़ार चौराहे पर पहुच गए और साथ मे टीआई अख्तियार अहमद अंसारी टीआई सुनील कुमार सिन्हाल और टीआई विनोद कुमार भी इस अभियान में शामिल हुए चौराहे को चारों तरफ से घेराबंदी करके वाहनों की चेकिंग करने लगे जिसमे बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट चलाने वाले वाहनों के खिलाफ एम वी एक्ट के अंतर्गत मौके पर ही कार्यवाही की गई साथ ही कुछ दो पहिया वाहनों के प्रेशर हॉर्न भी उतरवाए गए उनके खिलाफ ध्वनि प्रदूषण के अंतर्गत चालान काटे गए कुछ दो पहिया वाहनों में लगे मोडिफाइड साइलेंसर उतरवाए गए उनका भी चालान किया गया तमाम ऐसे वाहन भी मौके पर पकड़े गुए जो या तो नंबर प्लेट छुपा कर चला रहे थे या फिर नंबर प्लेट मिटा कर चल रहे थे ऐसे सभी वाहनों के खिलाफ भी एम वी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई। इस सबंन्ध मे एसपी ट्रैफिक श्री रामसेकवक गौतम ने बताया है कि पूरे जनपद में आज दो पहिया चार पहिया तीन पहिया वाहनों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण के अंतर्गत चालन की कार्यवाही की गई है साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर बिना हेलमेट तीन सवारी प्रेशर हॉर्न आदि के खिलाफ भी अभियान चलाया गया जिसमें करीब 300 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए है साथ ही ये अभियान पूरे जनपद में निरंतर चलता रहेगा अभियान को अधिक तेज़ किया जाएगा। मेरी शहरवासियों से यही अपील है कि चालान की कार्यवाही से अगर बचना है तो यातायात नियमों का सभी लोग पालन करे बेवजह सड़को पर अपने वाहनों को खड़ा मत करे जो पार्किंग स्थल बने वही पर वाहनों को खड़ा करे।