अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
ब्रह्मपुर क्षेत्र के धान क्रय केंद्र विपणन शाखा ब्रह्मपुर, साधन सहकारी समिति लिमिटेड ब्रह्मपुर का उपजिलाधिकारी अनुपम कुमार मिश्र द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।तथा क्रय केंद्र पर आये हुए किसानों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिए।
साधन सहकारी समिति ब्रह्मपुर पर कोई खरीद नही होती पायी गयी। जिसके संबंध में केंद्र प्रभारी को कड़ी चेतावनी दिया गया और कहा कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी किसान केंद्र से वापस न लौटे। और जो बेच चुके हैं उनका समय से भुगतान किया जाय।अपना धान लेकर अमडीहा के किसान विनय, जोलहबारी के सत्येंद्र ओझा ने उपजिलाधिकारी श्री मिश्र से किसानों की समस्या को अवगत कराते हुए कहा कि किसानों को तौल कराने के लिए रात में रुकना भी पड़ता है। हाट शाखा पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने की वजह से काफी दिक्कत होती है।प्रकाश की व्यवस्था कराने की मांग की।श्री मिश्र ने विपरण अधिकारी भारत को प्रकाश की व्यवस्था कराने का निर्देश दिए।