🟥अमरोहा के थाना मंडी धनोरा क्षेत्र में 25 मई सन 2023 को थाना मंडी धनोरा पुलिस व एसओजी की टीम नौगांवा सादात फाटक के पास फीना रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। वही सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को जब पुलिस ने रोकने का इशारा दिया। तो बाइक सवार वाहन चालकों ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे थे। लिहाजा काफी मशक्कत के बाद पुलिस और एसओजी टीम ने अभियुक्त जय कुमार त्यागी, राजेश कुमार शर्मा, नीरज कुमार सक्सेना, जतिन सैनी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 पेटी 2000 इंजेक्शन 1 पेटी में 14400 कैप्सूल बरामद किए हैं। हालांकि जब पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया है कि प्रकाश शर्मा कंपनी जनपद संभल से एम आर बस एडमिन का कार्य करीब 7 वर्ष पूर्व काम करते थे। जिसके कारण आपस में दोस्त हो गए। जय कुमार त्यागी प्रकाश फार्मा कंपनी में कार्य करता था। शेष अन्य दवाओं को पहुंचाने व मेडिकल स्टोर से पैसे इकट्ठा करने का कार्य करते थे। सन् 2017 में जय कुमार त्यागी ने अपना मेडिकल खोल लिया था। और फुरकान ने अपने गांव में ही अपना छोटा क्लीनिक खोलकर जिस पर दवाई भी विक्रय करने लगा। जय कुमार त्यागी व राजेश शर्मा दोनों मेडिकल मे पाटनर थे। जतिन व नीरज सक्सेना साथ साथ मिलकर मेडिकल की दवाई बेचने का कार्य करते थे। नीरज का इस्लाम नगर बदायूं में अपना मेडिकल है। अभियुक्त कम समय में अधिक धन कमाने की लालच में नशीली दवाइयां बेचने का कार्य करता है। अभियुक्त नीरज सक्सेना दिल्ली के अश्विनी वरिष्ठ से बिना बिल के कैप्सूल मांगता था। और नशीले इंजेक्शन अभियुक्त कुमार त्यागी व अभियुक्त राजेश शर्मा दोनों आगरा के मनोज उर्फ राकेश से बिना बिल के मांगते थे। और टेलीफोन से माल के ऑर्डर देकर बस के माध्यम से नशीले कैप्सूल इंजेक्शन मंगवाते थे। हालांकि गिरफ्तार अभियुक्त गिरोह बनाकर नशीले पदार्थ कैप्सूल इंजेक्शन बेचकर अवैध धन अर्जित करना चाहते थे। हालांकि पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच शातिर गिरोह का खुलासा कर दिया है। जहां अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

🟥संवाददाता //जमशेद अली अमरोहा उत्तर प्रदेश