🛑जी पी दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 2 अक्टूबर.

महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा पुलिस लाइन में दोनों महानुभावों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उन्हें नमन किया गया |
पुलिस अधीक्षक ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा महात्मा गांधी जहां सत्य अहिंसा शांति व सद्भाव के प्रतीक थे वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश में अनाज की कमी को पूरा करने व देश की सुरक्षा के लिए जय जवान जय किसान का नारा दिया था |
उन्होंने कहा कि सभी को गांधी जी से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए रास्ते सत्य अहिंसा वह सद्भाव से चलते हुए राष्ट्रहित के लिए काम करने की अपील की |

 

 

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपना योगदान करने का शपथ दिलाया |
शपथ दिलाने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सफाई मित्रों को शाल देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर क्षेत्राधिकार कलवारी आलोक प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक संदीप कुमार राय व पुलिस लाइन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |