✍️विनय कुमार गुप्ता की कवरेज।

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। तेज बरसात तो के चलते विलंब हुआ शपथ ग्रहण रुद्रपुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं 16 वार्ड सदस्यों को शुक्रवार को उपजिलाधिकारी मंजूर अहमद अंसारी द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर के दुग्धेश्वर नाथ इंटरमीडिएट कालेज ग्राउंड पर किया गया था लेकिन तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश के बाद कार्यक्रम स्थल को बदलकर रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में रखा गया जहां सायंकाल उपजिलाधिकारी मंजूर अहमद अंसारी द्वारा सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुधा निगम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके पश्चात पकड़ी वार्ड से पंकज पांडेय, आजाद नगर वार्ड कुमारी देवी, मलह टोली वार्ड से अंकित मणि, गोलावार्ड से सुशील निगम, लालाटोली वार्ड से नीलम यादव, पश्चिमी तिवारी टोला वार्ड से अनिता रावत, भरटोला वार्ड से राजन चौधरी, नशहरा वार्ड से अनिल पांडेय, बरई टोला वार्ड से जय रतन चौरसिया, चौहट्टा वार्ड से अजय जायसवाल, पूर्वी तिवारी टोला से श्वेता पांडेय, दुग्धेश्वर नाथ वार्ड से नूरी खातून, शिवाला वार्ड से मुकेश विश्वकर्मा मस्जिद वार्ड से श्रीमती पुनिता देवी मच्छरहट्टा वार्ड से सुशील मद्धेशिया को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सांसद कमलेश पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर अंतर्यामी सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छ्ठेलाल निगम, चुनाव के संयोजक रहे हरेंद्र जयसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अजीत जायसवाल, दिलीप जायसवाल, जीवन वरनवाल, बेचन प्रसाद निगम, मोतीलाल निगम, अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार शाही, राम विनोद शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन रमेश सिंह ने किया।