✍️विनय कुमार गुप्ता।

🛑रुद्रपुर देवरिया। फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान की गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी द्वारा दवा खिलाकर शुरुआत की गई अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। एसडीएम विपिन द्विवेदी ने कहा कि अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मी घर – घर जाएंगे और अपने सामने ही दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराएंगे। गर्भवती और अति गंभीर बीमार को दवा का सेवन नहीं करना है । एक से दो वर्ष तक के बच्चों को सिर्फ पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी ।
एसडीएम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह खुद दवा का सेवन करें और आस-पास के लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करें। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है । स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही दवा खानी है । दवा का सेवन सिर्फ फाइलेरिया मरीज को नहीं, बल्कि दो वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को करना है। इस दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ मनोज सिंह स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।