🟥कुंडा प्रतापगढ़

एसडीएम के आदेश पर मेडिकल कराने पहुँचे पीड़ित को कुंडा कोतवाल ने पहुँचाया हवालात।

हवालात में डालकर कोतवाल के दी पीड़ित को जमकर गालियां और मुकदमा लिखने की दी धमकी।

अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित को कोतवाल ने बिना मेडिकल कराए ही भेजा बाहर।

कुंडा कोतवाली के कुड़िया मज़रे वजीरपुर गांव के रहने वाले रामराज पटेल के घर पर सोमवार की आधी रात कुंडा पुलिस ने मचाया था जमकर तांडव।

आधी रात पहुँची पुलिस ने महिलाओं और पुरुषों पर जमकर बरपाया था अपना कहर। पुलिस से ही पुलिस की शिकायत करने पर पुलिस ने नही कराया था पीड़ितों का मेडिकल।

पूरे मामलें की हुई एसडीएम कुंडा से शिकायत तो एसडीएम कुंडा ने पुलिस को दिया पीड़ितों का मेडिकल कराने का आदेश।

एसडीएम का आदेश लेकर जब पीड़ित पहुँचा थाने तो मेडिकल कराने की बजाय पीड़ित को ही पुलिस ने पहुँचा दिया हवालात।

पीड़ित का है आरोप कि विपक्षी से दो लाख रुपए लेकर पुलिस ने जमीन के विवाद के एक ही मामलें में दो बार लिख दिया है मारपीट के अलावा छेड़खानी तक का मुकदमा।

एसडीएम के आदेश पर मेडिकल न कराने पर पीड़ित ने मोबाइल से एसपी से की कुंडा कोतवाल की शिकायत।

✍️vinod mishra kunda pratapgarh