ड्रोन कैमरा से होगा चुनाव केन्द्रों की निगरानी – विनीत जायसवाल, आईपीएस

✍️ANA/S.K.Verma

🟥मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा उप चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए शनिवार दोपहर सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों को एसएसपी विनीत जायसवाल ने ब्रीफ किया। सुरक्षाकर्मियों को क्या करना है और क्या नहीं, इसके लिए निर्देश दिए गए। एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं ले जाएगा। मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे। चुनावी प्रक्रिया में विघ्न डालने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएं। सुरक्षाकर्मी पीठासीन अधिकारी का सहयोग करें। पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही मतदान केन्द्र के अंदर जाए। इसके अलावा सभी अधिकारी, कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में बताया। कहा कि ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी पर टिप्पणी न करने को कहा गया। ड्रोन कैमरों से मतदान केंद्रों की निगरानी होगी। किसी भी स्थिति से निबटने को दंगा नियंत्रण टीम भ्रमण करती रहेगी। इस दौरान एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, कंपनी कमांडेंट आईटीबीपी सहित ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल और सीएपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर गलत व भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने को कहा। क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर गश्त करते रहेंगे। किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलेगा।