✍️वीरेंद्र सिंह

🔴मुसाफिरखाना अमेठी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो भारत के साथ अन्य देशों में भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करता है ।

अपने स्थापना काल से ही छात्र हित एवं समाज हित के लिये मुखर रहता है। उक्त बातें कार्यक्रम में शामिल जिला पंचायत सदस्य उदयराज यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही।

रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमेठी द्वारा स्थानीय कस्बा स्थित गांधी पार्क में रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में बालिका खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

प्रतियोगिता में कई विद्यालयों की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, गोला प्रक्षेपण एवं लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में खुशबू यादव ने प्रथम, रोशनी पठान ने द्वितीय, एवं श्वेता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ने खुशबू प्रथम, नैंसी ने द्वितीय एवं प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला प्रक्षेपण प्रतियोगिता में रिया सिंह ने प्रथम, नैंसी अग्रहरी ने द्वितीय एवं मोनिका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

तथा लंबी कूद में नैंसी ने प्रथम, रोशनी पठान ने द्वितीय तथा खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉ विनोद कबीर ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा आयोजित करती रहती है

जिससे विद्यार्थियों में खेल के प्रति उत्साह बना रहे ।
कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र यादव ने कहा कि एबीबीपी इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी
इस कार्यक्रम का संचालन प्रवीण ने किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव, अतुल सिंह, रामगोपाल कौशल,

व्यायाम शिक्षक राज किशोर सिंह, बृजेश शुक्ल, व्यायाम शिक्षक प्रेम चंद्र यादव, दुर्गेश ओझा, प्रधान आशीष यादव, राम शरण, अक्षय मेल के संपादक अक्षय प्रताप यादव विनय तिवारी, महेंद्र, देवांश, हरेंद्र, राहुल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।