अमावां रायबरेली / मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन पर गिरे एलटी लाइन तार की चपेट में आने से एक बच्चा समेत तीन लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन फानन आसपास के लोगों ने करंट की चपेट में आए तीनों लोगों को किसी तरह बिजली के तार से छुड़ाकर जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां एक अधेड़ की मौत हो गई । जबकि बच्चा व दूसरे अधेड़ व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।
घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतनसीपुर गांव में आज सुबह तकरीबन 7:00 बजे की है । जब गांव निवासी बालकिशुन का 3 वर्षीय पुत्र अंश घर के पास ही खेल रहा था । और खेलते हुए जमीन पर टूट कर गिरे बिजली का तार के पास तक पहुंच कर करंट की चपेट में आ गया । अंश के बिजली के तार की चपेट में आता देख पास ही मौजूद राम लखन पुत्र सुंदर दौड़ पड़े । और उन्होंने बच्चे को खींच कर बाहर फेंक दिया । लेकिन इस दौरान राम लखन बिजली के तार की चपेट में आ गया । राम लखन को तड़पता देख मोहल्ले के गया प्रसाद पुत्र रमाबक्स ने राम लखन को बचाने का प्रयास किया । और वह भी करंट की चपेट में आ गए । तभी आनन-फानन आसपास के लोगों ने किसी तरह तीनों लोगों को बिजली के तार व करंट की चपेट से अलग किया । लेकिन तब तक तीनों लोग करंट से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो चुके थे । आनन फानन आस पास के लोगों ने घायलो को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां राम लखन 55 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । जबकि गया प्रसाद 65 वर्ष व अंश का उपचार जारी है । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एस आई अवधेश यादव ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की । इस संबंध में इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया मामला संज्ञान में है । बिजली के करंट से मृतक राम लखन के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही की जाएगी ।