🔴देवरिया सलेमपुर

22 अप्रैल। यूपी 52वीं बटालियन एनसीसी देवरिया के निर्देशन में चलाए जा रहे विविध सामाजिक गतिविधियों के तहत यहां बापू इंटर कालेज में पंजीकृत बटालियन के 155 कैडेटों ने ‘पुनीत सागर अभियान’ के तहत छोटी गंडक के नदावर घाट पर जल संरक्षण एवं नदी सफाई अभियान का हाथों में ग्लब्स पहन झाड़ू लिए अपने यूनिफॉर्म में बैंड की थाप पर एसो०एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी के कुशल संचालन में जन जागरण हेतु शुरुआत किया। यहां प्रधानाचार्य कैप्टन संतोष चौरसिया ने भविष्य में जल संकट से उतपन्न होने वाले बिषम परिस्थितियों को रेखांकित करते हुए कैडेटों से इस जागरूकता अभियान को निरन्तर चलाये रखने एवं इस अभियान को घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान किया।साथ में बटालियन के सूबेदार प्रेम गुरुंग ने केडेटों को प्रत्येक समय सज रहने और दायित्व निर्वहन हेतु अभिप्रेरित किया, वही प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के डॉ बीबी तिवारी डॉ सुशील कुमार डॉ वी के मल्ल, डॉ प्रद्युम्न पांडे तथा डॉ जेडी शुक्ला ने कैडेटों को ग्लब्स एवं बिस्किट भेंटकर उनके संग सफाई अभियान में पुरजोर साथ दिया।जो चर्चा का विषय बना रहा।
इस नदी एवं घाट सफाई जन जागरण कार्यक्रम में पहुचें पर्यावरण प्रेमी शमसाद मलिक ने जहां दो दर्जन पौध भेंटकर नदी किनारे पर्यावरण सुरक्षा हेतु पौध रोपड़ कराया वहीं पहल सेवा संस्थान के समाजसेवी राजीव मिश्र इशरार अमहद डम्पी आदि ने सफाई सामग्री सौंप कर कैडेटों का उत्साहवर्धन किया।
बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संदीप सिंह के नेतृत्व में पधारे सूबेदार मेजर ,सूबेदार प्रेम गुरुंग,नायब सूबेदार एच के पांडेय,एनसीओ हवलदार रमन, हवलदार श्याम बहादुर हवलदार खेम एवं हवलदार प्रवीण ने कैडेटों को नदी में उतार कर नदी एवं घाट सफाई का गुर सिखाए और प्रशिक्षित करते हुए इसे आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रतिबद्ध किया।
इस दौरान केडेट्स बिश्वजीत शर्मा नीतिल पटेल कंचन यादव सोनी कुमारी आरती विश्वकर्मा शक्तिजीत पांडेय एवं शुभम राव ने अपने ग्रुप-विंग के साथ सफाई अभियान ने अथक योगदान दिया।
इस पूरे कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों एवं क्षेत्रो में योगदान कर रहे बड़ी संख्या में पुरातन केडेट्स की उपस्थिति प्रेरणाप्रद रहा। कार्यक्रम में कालेज के शिक्षक राकेश राय, दिग्बीजय प्रजापति
के अतिरिक्त नगर सहित विभिन्न पड़ोसी गांव के प्रतिनिधि मौजूद थे।