🟥प्रयागराज / आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आपदा जोखिम नियुनीकरण हेतु कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में व द्वितीय कमान अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार की अगुवाई में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने विभिन्न एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए आज दिनांक 12 जनवरी को चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में सिविल डिफेंस अग्नि शमन विभाग और की टीमों के साथ CBRN (केमिकल, बायोलॉजिकल रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर) आपदा पर संयुक्त माँक अभ्यास किया गया Iमॉक अभ्यास में रेडिसयसन का परिदृश्य तैयार किया गया । जिससे प्रभावित पीड़ितों को निकालने हेतु विशेष प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया । सबसे पहले एनडीआरएफ की टीम ने जानकारी जुटाकर स्थिति का आकलन किया । साथ ही ऑपरेशन बेस, मेडिकल पोस्ट और कम्युनिकेशन पोस्ट तैयार किया गया । इसके बाद टीम ने खतरे की जांच कर ऑपरेशन शुरू किया । रेडिसयसन को सील किया गया तत्पश्चात बचाव दल द्वारा सीबीआरएन सूट और एससीबीए सेट की मदद से गंभीर रूप से प्रभावित पीड़ितों को निकाला गया ।

इस मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी केमिकल, बायोलोजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदा के दौरान प्रभावित हुए व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी हित धारकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना तथा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना है I

इस मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार एसडीएम सदर अशोक भट्ट एसपी ट्रैफिक अरुण कुमार दीक्षित एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह सिविल डिफेंस चीफ वार्डन अनिल कुमार एडीसी राकेश तिवारी डिप्टी चीफ वार्डन सादिक हुसैन सिद्दीकी डिविजनल वार्डन महेंद्र सक्सेना स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी रौनक गुप्ता आईसीओ मार्कंडेय सुनील कुमार गुप्ता भोलेश्वर उपाध्याय दुकान जी धर्मेंद्र निषाद जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस और अन्य हितधारकों मीडियाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।