कैडेटों को उचित प्रशिक्षण और गोरखपुर ग्रुप की मर्यादा को उचाइयों पर ले जाना मेरी प्राथमिकता– कर्नल विशाल दूबे

🛑न्यू समाचार प्लस गोरखपुर से अवधेश पाण्डेय की रिपोर्ट

🟥गोरखपुर- एनसीसी ग्रुप के नए डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल विशाल दूबे ने आज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में अपना पदभार ग्रहण किया।
कर्नल दुबे मूल रूप से गोरखपुर जनपद के बांसगांव क्षेत्र के रहने वाले हैं आप की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल नई दिल्ली और उच्च शिक्षा उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से हुई है आप 1996 बैच के कमीशन ऑफिसर हैं और द ग्रेनेडियर रेजीमेंट का कमांड कर चुके हैं। 1999 में कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभा चुके कर्नल दूबे पर्वतारोही भी है 20 मार्च 2017 से 09 जून 2017 तक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई पर अपनी टीम को नेतृत्व प्रदान कर चुके है। पदभार ग्रहण करने के बाद कर्नल दूबे ने कहा कि गोरखपुर का निवासी होने के कारण यहां मिली पोस्टिंग से मैं काफी गौरवान्वित हूं यहां के एनसीसी कैडेटों को कुशल प्रशिक्षण और उनकी उचित आशाओं आकांक्षाओ पर खरा उतरना तथा इस ग्रुप की मर्यादा को उचाइयों पर ले जाना मेरी प्राथमिकता होगी।
इसके साथ साथ निवर्तमान डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल आर आर चंदेल को ग्रुप मुख्यालय में टी पार्टी कर विदाई दी गई।