वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
क्षेत्र के पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता और अभिभावकों को किया गया सम्मानित

🟥सेमरियावां
नुरुल करीम मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज बढ़या माफी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व कबीना मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने विद्यालय के टॉपर और कक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं पुरस्कार देकर सम्मानित कर बधाई दिया किया।
मुख्यातिथि राम प्रसाद चौधरी समारोह को संबोधित करते हुए कहा की
शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।75 साल बाद भी महिला पुरुष शिक्षा स्तर कम है ।आज के दौर में कालेज की स्थापना करने वाले लोग महापुरुष के समान हैं।शिक्षा के मामले में देश प्रदेश बहुत पीछे हैं।सामाजिक लोगों ने भूमि दान कर,सहयोग कर स्कूल स्थापित कर सर्वसमाज को आगे बढ़ाने का काम किया है।