⭕जी पी दुबे
97210 711 75

🛑बस्ती 9 फरवरी 24.

पुलिस महानिरीक्षक आर. के. भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रभारियों व उनके अधीनस्थ अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारी,कर्मचारीगण से परिचय प्राप्त किया गया ।

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा निर्देशित किया गया कि शाखा में रिक्त पदों पर नियुक्ति अतिशीघ्र करा ली जाये व थानें पर पंजीकृत 363/366 भादवि बनाम अज्ञात से संबंधित मुकदमों की विवेचना भी एएचटीयू को सुपुर्द किया जाय ।

मुख्यालय से प्राप्त प्रारूप मे रजिस्टर डीपीआरओ व सीडीओ के माध्यम से प्रत्येक थानों के प्रत्येक ग्राम में एएचटीयू को रजिस्टर रखवाने तथा उक्त रजिस्टर को समय-समय पर बीट कास्टेंबल द्वारा चेक करते रहने , मानव तस्करी व अनैतिक कार्यों जैसे बन्धुआ मजदूरी,देह व्यापार ओर बलात श्रम आदि पर अंकुश लगाने हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन,होटल,ढाबा,ईट भट्ठा,नेपाल बॉर्डर आदि स्थानो पर चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

तीनों जनपदों के उपरोक्त शाखा के अधिकारी,कर्मचारीगण द्वारा मानव तस्करी रोकने,बंधुआ मजदूरी, अनैतिक कार्यो व संगठित गिरोह आदि के विरुद्ध कार्यवाही न करने पर नाराजगी जाहिर कर सभी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु बताया गया।

इस दौरान तीनों जनपदों के एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी व उनके अधीनस्थ अधिकारी,कर्मचारीगण तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक वीर बहादुर यादव, उपनिरीक्षक दशरथ प्रसाद व उपनिरीक्षक पुनीत कुमार उपस्थित रहे ।