संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का दिया निर्देश

🔴वाराणसी
रोहनिया -समाधान दिवस थाना राजातालाब पर शनिवार को पहुँचे एडिशनल एसपी देहात नीरज कुमार पाण्डेय ने फरियादियों की फरियाद सुनी और जल्द से जल्द समस्या निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग राजस्व व पुलिस को निर्देश दिए।समाधान दिवस के अवसर पर थाना राजातालाब पर पाँच व थाना रोहनिया पर पाँच शिकायती पत्र आई,रोहनिया थाना पर प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा ने राजस्व व पुलिस कर्मियों के साथ उपस्थित होकर लोगो की फरियाद सुना और जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।ज्ञात हो कि समाधान दिवस पर पहुँचे चंदापुर गाँव निवासी पीड़ित राम प्रसाद ने दबंगो द्वारा बीते फरवरी माह में मड़ई उखाड़ कर फेंक देने व शिकायत पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया तो वही हुबलाल निवासी सरैया वाराणसी ने शिकायत पत्र देकर बताया कि राजातालाब क्षेत्र के नरसडा में एक जमीन लिया हूँ विपक्षियों द्वारा मेड़बंदी कराने के बाद पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया गया कोई कार्यवाही नही हुई सभी प्रार्थना पत्रों पर जल्द निस्तारण का आदेश दिए।इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष,चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब नंदलाल कुशवाहा, चौकी प्रभारी मातलदेई संदीप पाण्डेय,चौकी प्रभारी जक्खिनी विवेक कुमार त्रिपाठी,उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह आदि लोग रहे।