🟪वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

मोहनगंज के पश्चिम तिलोई व अलाईपुर में ताला तोड़कर चोरों ने पुलिस को दी चुनौती

🟥तिलोई(अमेठी)। मोहनगंज थानाक्षेत्र में बीती रात दो अलग-अलग पंचायत भवन में चोरों ने ताला तोड़कर भवन में रखे उपकरण को पार कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधानों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। एक ही रात दो पंचायत भवन में हुई चोरी पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर रहे है।

 

 

ग्राम पंचायत पश्चिम तिलोई के पंचायत भवन में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर रखें उपकरण कम्प्यूटर, इनवर्टर, बैटरा, प्रिंटर मशीन आदि उठा ले गये। सुबह लोग शौच के लिए खेतों की तरफ निकले तो देखा दरवाजा खुला है। मामले की जानकारी ग्राम प्रधान राजकुमार यादव को दी गई। मौके पर पहुंचकर प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्राम प्रधान की घटना की लिखित तहरीर भी पुलिस को सौंप है। इसी रात चोरों ने ग्राम पंचायत अलाईपुर में भी पंचायत भवन को निशाना बनाकर तीन कमरों का ताला तोड़कर रखे उपकरण को पार कर दिया। सुबह 9 बजे के करीब साधन सहकारी समिति के सचिव शिवकुमार मौर्य जो पंचायत भवन के एक कक्ष में सहकारी समिति का ऑफिस चलते है उनके पहुंचने पर मामले की जानकारी हुई। पंचायत भवन की सभी कमरों का दरवाजा टूटा देख सचिव ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान जहीर अहमद को दी। जांच पड़ताल पर यहां भी भवन में रखें उपकरण गायब मिले। ग्राम प्रधान ने बताया कि इनवर्टर बैटरा समेत रिमोट कंट्रोल चोर अपने साथ उठा ले गए है। सचिन ने बताया कि समिति कार्यालय से उनका कोई सामान गायब नहीं हुआ है। अलाईपुर पंचायत भवन में हुई चोरी की लिखित तारीख सचिव शिवकुमार ने पुलिस को दी है। मामले में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जांच कर मामले में केस दर्ज किया जाएगा।