*सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान*

तीन सगे भाई ने एक साथ दिया पत्नी को मुखग्नि तो आंखों से निकल पड़े आंसू।

✍️विनय कुमार गुप्ता
की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया। उपनगर के भरटोला वार्ड में मंगलवार को अधिवक्ता आनन्द मिश्रा के घर से तीन देवरानी जेठानी की एक साथ अर्थी उठी तो पूरा मुहल्ला फफक पड़ा, सुहागिन महिलाओं की एक साथ तीन- तीन अर्थी देखकर नगर के लोग भी अपने आंसू नही रोक सके। घर पर कोहराम मचा था तीनों मृतक देवरानी जेठानी, श्रीमती बिमला देवी,श्रीमती त्रिपोली देवी, और श्रीमती गीता देवी। के बच्चे बहू और नात रिश्तेदारों के साथ साथ उनके पति के आंखों से आंसू रुकने का नाम नही ले रहा था बच्चे और बच्चियां गस्त खाकर बेहोश हो जमीन पर गिर जा रही थी, ऐसी मार्मिक घटना का दृश्य देख कर हर किसी के आंखे भी डबडबा गयी।
बताते चले कि मैरवा के हरेराम बाबा के स्थान पर सोमवार को उपनयन संस्कार में कार में सवार होकर शामिल होने जा रहे थे जहाँ भाटपाररानी से आगे ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गयी थी जिसमे ड्राइवर समेत तीन महिला और एक तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी थी। और आज उप नगर के चौहट्टा वार्ड स्थित बैकुंठ धाम पर तीनों देवरानी जेठानी का अंतिम संस्कार किया गया। तीनो भाई अधिवक्ता आनन्द मिश्र, चंद्रप्रकाश मिश्र, और श्रीप्रकाश मिश्र ने मृतक पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी इस मौके पर छोटे भाई लल्ला मिश्र, सौरभ मिश्र, श्याम मिश्र, अंशु मिश्रा ने भी अग्नि फेरे लिए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम, इंस्पेक्टर उमेश वाजपेयी, मनमथ त्रिपाठी, मदन मोहन त्रिपाठी, मनोज त्रिपाठी, लल्लन गुप्ता,विनोद गुप्ता, सुधांशु मौली ओझा, विकाश त्रिपाठी,राजेश त्रिपाठी,रामप्रवेश भारती, महेश भाई, सज्जाक अली, अजय जायसवाल,उपेंद्र मास्टर,रिजवान अहमद। आदि लोग मौजूद रहे वही सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी सांसद कमलेश पासवान ने भी गहरा दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की सोशल मीडिया पर समझदार लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कियाऊ