✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥तिलोई/अमेठी

एक माह से दलित युवती का पिता कोतवाली मोहनगंज लगा रहा था चक्कर इंसाफ की कोई भी किरण नजर नहीं आने पर मजबूर पिता नहीं एसपी ऑफिस पहुंच पुलिस अधीक्षक अमेठी से लगाई न्याय की गुहार मामला कोतवाली मोहनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरे हनुमंत मुझे विराज का बताया जा रहा है पीड़ित के मुताबिक दिनांक 18 मई 2030 को रामकेवल दीपा उम्र 20 वर्ष घर से सामान लेने के लिए दुकान गई थी उसके बाद दोबारा घर वापस नहीं आई परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला सब कोतवाली मोहनगंज थाना में 19 मई को लिखित तहरीर दी और तहरीर में संदिग्ध व्यक्तियों के नाम भी डाल रखे हैं उसके बावजूद भी थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया उस पर ध्यान नहीं दिया 1 महीने से पीड़ित अपनी बेटी की तलाश में थाना मोहनगंज के चक्कर लगा लगा के थक गया लेकिन पुलिस वालों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी इंसाफ की कोई भी किरण नजर नहीं आने पर आज रामकेवल ने अपनी बेटी की तलाश में एसपी ऑफिस गौरीगंज पहुंचे एसपी महोदय से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई वहीं एसपी ने बेटी की तलाश करने का आश्वासन दिया है।