डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। जिले के मशहूर दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता आमिर उलहक शहर के लिए सकारात्मक कार्यों में कई वर्षों से योगदान दे रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने 10 से भी ज्यादा वैसे दिव्यांग जो एक पैर से दिव्यांग है। सबसे पहले सामाजिक कार्यकर्ता आमिर ने उन्हें जागरूक किया उन्हें बताया दिव्यांग भी किसी से कम नहीं है। और अपने जीवन यापन के लिए टोटो चलाने के लिए कहा। जिसमें से कई दिव्यांगों को भाड़ा पर टोटो दिलवाया। उसके बाद कई बैंक से किस्त एवं एस के टोटो के सौजन्य से टोटो दिलवाकर आत्मनिर्भर एवं वैसे लोगों को संदेश देना है, जो स्वस्थ होते हुए भी कुछ नहीं करते और छोटी-छोटी परेशानी पर चिंतित एवं आत्महत्या तक कर लेते है। सभी दिव्यांगों ने आमिर को धन्यवाद दिया एवं और भी दिव्यांगों को कुछ कर गुजरने की संदेश दी। आमिर ने कहा दिव्यांग वह है, जो कुछ नहीं करते और दिव्यांग सामान्य लोगों से बेहतर तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देते हैं । जो दोनों पैर से दिव्यांग है उन्हें ट्राई साइकिल के बॉक्स के पीछे मसाला, पानी, बिस्किट इत्यादि डालकर चलता फिरता मिनी किराना दुकान साथ ही साथ चाय की दुकान सब्जी फल एवं फुटपाथ पर सामान मुहैया करवाकर दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने का सुंदर उदाहरण पेश किया जा रहा है। इस कार्य के लिए बीजेपी के मीडिया प्रभारी पप्पू मंडल सहित अन्य ने सामाजिक कार्यकर्ता आमिर उलहक को बधाई दी है।