✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बनकटी,बस्ती……..बुधवार को बनकटी ब्लाक सभागार कक्ष में ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक,पंचायत सहायक, का एक दिवसीय मनरेगा परीक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय प्रधान संघ के अध्यक्ष रविचन्द पान्डेय के नेतृत्व में मनरेगा में अनुमन्य कार्य को लेकर सभी ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण के दौरान सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। जबकि रोजगार सेवक, सचिव, पंचायत सहायकों को सूची की पूरी फाइल उपलब्ध करा दी गई। सभी प्रधानों को मनरेगा कार्य को अनुमानित कार्य की सूची खण्ड विकास अधिकारी रामधनेश यादव से सूची मांगने पर उन्होंने ने बल पूर्वक प्रधानों को सूची न उपलब्ध कराने को लेकर मना कर दिया गया।उनके इस रूख को देखते हुए सभी प्रधानों ने एक दिवसीय प्रशिक्षण का बहिष्कार किया। सूची की पर्याप्त उपलब्धता होने पर भी प्रधानों को प्रशिक्षण एवं मनरेगा में अनुमान्य कार्य,ग्राम पंचायतों में कार्य संपादित कराने के लिए प्रधान लोग तत्पर है। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अपनी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कराने के लिए सभी प्रधान सक्षम है। खण्ड विकास अधिकारी के इस मनमानी रवैया से प्रधानों में काफी रोस उत्पन्न हो गई हैं।
इसको देखते हुए सभी प्रधानो ने बीडीओ के खिलाफ आगे रणनीति तय करेगें।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष रविचन्द पान्डेय,राजेंद्र चौधरी, सुनील पान्डेय, जितेंद्र उर्फ बब्लू दूबे, राजेश चौधरी, राधेश्याम चौधरी, रामकेश चौधरी, सुरेंद्र यादव, वसीम खान,दया प्रकाश, शमीम सिद्दीकी,रणजीत उपाध्याय,जितेंद्र चौधरी, विरेंद्र सिंह, सचिदानंद, गप्पू चौधरी, इन्द्रेश चौधरी, शेष राम व 86ग्राम सभा के सभी प्रधान मौजूद रहे।