✍️वीरेंद्र सिंह

🛑मुसाफिरखाना अमेठी। परिषदीय विद्यालयों की एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेल प्रभारी विवेक मिश्र की देखरेख और वरिष्ठ शिक्षक हरि प्रसाद यादव के संचालन तथा प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में उच्च प्राथमिक विद्यालय उमामिश्रपुर में आयोजित हुई।

शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय उमामिश्रपुर के प्रांगण में परिषदीय विद्यालयों की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेल में निर्णायक की भूमिका में अनुदेशक निर्मल कुमार अभिमन्यु शिक्षक हरि प्रसाद यादव विवेक मिश्र की भूमिका सराहनीय रही। प्राथमिक विद्यालय।

बालक वर्ग के 50 मीटर और 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में गुन्नौर प्राथमिक विद्यालय के आशीष प्रथम तथा उमामिश्रपुर के विनीत द्वितीय ,बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय अनखरी की दिशा प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर की लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक विद्यालय 100 मीटर तथा 200 मीटर के बालिका वर्ग में उमामिश्रपुर की पल्लवी

प्रथम,मानशहपुर की सलोनी द्वितीय तथा बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय उमामिश्रपुर के शिवम मिश्रा प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर के पंकज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर के आशीष प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय उमामिश्रपुर के विनीत द्वितीय तथा बालिका वर्ग में अनखरी की दिशा प्रथम। और गुन्नौर की लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में उमामिश्रपुर के शिवम मिश्रा को प्रथम एवं अनखरी के मनीष को द्वितीय स्थान,बालिका वर्ग में उमामिश्रपुर की श्रृष्टि प्रथम तथा अनखरी की राधा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर की बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग ने उमामिश्रपुर को हराकर जीत दर्ज किया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता बालक वर्ग में गुन्नौर ने उमामिश्रपुर को हरा अपनी जीत दर्ज किया तो वही बालिका वर्ग में उमामिश्रपुर ने गुन्नौर को हराकर हिसाब बराबर कर लिया।

खो खो प्रतियोगिता प्राथमिक बालक एवं बालिका वर्ग तथा उच्च प्राथमिक वर्ग बालक एवं बालिका वर्ग में अपना झंडा फहराया। उक्त मौके पर प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार तिवारी अशर्फी लाल राजेंद्र कुमार यादव अजय कुमार राधे श्याम पल उमेश विश्वकर्मा सहित समस्त विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।