✍️अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट 🔻अमावां(रायबरेली)मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दर्जन दुकानों का सटर का ताला तोड़कर हुई चोरी पुलिस गश्ती दल की पोल खोलती नजर आ रही है।शनिवार की रात थाना क्षेत्र के राही गांव स्थित एक ही मार्केट की एक दर्जन दुकानों को चोरो ने अपना निशाना बनाया। बैखौफ चोरो ने दुकानों के सटर का ताला तोड़कर लाखो की नगदी व सामान पार कर दिया।जानकारी के मुताबिक़ थाना क्षेत्र के उक्त गांव में हनुमान मंदिर के पास मंजेश अवस्थी मार्केट में एक दर्जन दुकाने है।बीती रात वेख़ौफ़ चोरों ने 11 दुकानों सटर का ताला तोड़कर 5 लाख 27 हजार की नगदी सहित तकरीबन 6 लाख का सामान चोर उठा ले गए।पीड़ित दुकानदारो ने बताया चोर सोनी गारमेंट से 50 हजार की नगदी व एक लाख का सामान राज इंटरप्राइजेज से 80हजार की नगदी 45 हजार का समान कृष्णा मोबाइल व सहज केन्द्र से 40 हजार की नगदी 3 लैपटॉप 60 मोबाईल सेट संजय मेडिकल स्टोर से एक लैपटॉप 53 हजार की नगदी अजय कलेक्शन से एक लैपटॉप 20 हजार की नगदी 2 लाख के कपड़े सिंह फुटवियर की दुकान से 13 हजार की नगदी 40 हजार का सामान अनन्त ज्वैलर्स से 50 हजार की नगदी कृष्णा इंटरप्राइजेज से 55 हजार की नगदी 50 हजार का सामान मंजेश ट्रेडर्स से एक लाख की नगदी मिश्रा किराना से 10 हजार की नगदी 75 हजार का सामान आशी कास्मेटिक से 6 हजार नगद व 45 हजार का सामान चोर उठा ले गए।इस बाबत पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुचकर जाच पड़ताल में जुट गई।इस बाबत थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान मे है।जल्दी ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।