🟥बरकच्छा, मिर्जापुर

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बी.एच.यू.) के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई 011 (अ) एवं 011 (ब) द्वारा संयुक्त रूप से १ अक्टूबर को एक दिवसीय कैंप के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” “एक तारीख एक घंटा” कार्यक्रम का आयोजन सुबह १० बजे किया गया। एन.एस.एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ त्रिभुवन नाथ व डॉ विनीता सिंह के नेतृत्व में दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों के अलावा संस्थान के अन्य छात्र-छात्राये, फैकल्टी तथा कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर कैम्पस की साफ़-सफाई हेतु स्वच्छता सेवा अभियान में श्रमदान किया। इस दौरान मुख्य रूप से परिसर के ब्याख्यान कक्ष-1 तथा कैंटीन क्षेत्र के आस-पास सफाई की गई। कार्यक्रम के उपरान्त धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनीता सिंह ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता के लिए श्रमदान में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने इस तरह के

 

 

कार्यक्रमों को नियमित अंतराल पर करने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे कचरा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सके। इस अवसर पर डॉ० त्रिभुवन नाथ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान विद्यर्थियो एवं समाज में प्रत्येक वर्ग में स्वैच्छिक और सामुदायिक भागीदारी की भावना को बढाता है। इस अवसर पर दक्षिणी परिसर के छात्र सलाहकार डॉ आशीष लतारे, हॉस्टल कोऑर्डिनेटर डॉ बी.एम.एन. कुमार तथा डॉ सविता देवांगन मौजूद रहे तथा इस स्वछता कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।