महराजगंज फरेंदा /  एक तरफ बच्चों की पढ़ाई दूसरी तरफ स्कूल के प्रांगण में ही लगा दिया खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी यह स्कूल कहीं और नहीं फरेंदा के विष्णु मंदिर तिराहा स्थित सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाई स्कूल है विद्यालय प्रशासन को बच्चों की पढ़ाई की तनिक भी चिंता नहीं है आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शनी अगले माह 2 नवम्बर तक लगेगा अगर कस्टमर का झुकाव ज्यादा पाया गया तो छठ तक इस प्रदर्शनी को लगाया जाएगा यह जानकारी प्रदर्शनी में लगाए हुए दवा की दुकान विक्रेता आशीष सिंह ने दी इस प्रदर्शनी में तमाम प्रकार की वस्तुएं सहित खादी ग्राम उद्योग की सामान मिल रही है आजमगढ़ से आए इफ्तिखार अहमद साड़ी के विक्रेता है महेश फिरोजाबाद के रहने वाले हैं और महेश ने घरेलू सामान का स्टाल लगा रखा है वही एक और दुकानदार जिनका नाम योगेश कुमार है यह फिरोजाबाद से आए हुए हैं रंजीत यह बाराबंकी के रहने वाले हैं इनका टॉफी व मिठाइयों की दुकान है जो जयपुर की बनी हुई है।
इस बाबत सेठ पूरणमल जयपुरिया जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विजय पति का कहना है कि जी हां बच्चों की पढ़ाई सुबह 9:00 से 3:00 बजे तक चलेगा और प्रदर्शनी मेला 3 बजे से चलेगा।