🔴वाराणसी

चोलापुर- पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण महोदय के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिण्डरा महोदय के द्वारा टीम गठित कर रोकथाम जुर्म जरायम व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त के घटनाओ के मद्देनजर रखते हुए उ0नि0 चन्द्रदीप कुमार मय हमरह हे0का0 पंकज कुमार सिंह व का0 आशुतोष सिंह के रवाना होकर शान्ति व्यस्था ड्यूटी रोक थाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्ति,सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जाँच में क्षेत्र में मामूर था कि मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी वही व्यक्ति कपिसा तिराहा हाइवे पर आटो का इंतिजार कर रहा है। यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके मै उ0नि0 मय मौजूद पुलिस बल व मुखबीर के बताये गये स्थान के पास पहुँचा तो एक व्यक्ति बनारस की तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़ा दिखाई दिया जिसकी तरफ मुखबीर खास इशारा करके हट गया हम पुलिस बल को नजदीक आता देख वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिस पर हम पुलिस बल घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम समीर कुमार सक्सेना उर्फ अनुज कुमार पुत्र श्री राम दुलार प्रसाद निवासी बंतरी थाना चोलापुर वाराणसी बताया पकडे गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो उसके कमर मे दाहिने तरफ फेटे मे खुसा एक अदद पिस्टल .32 बोर बरामद हुआ। दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया।अभियुक्त के खिलाफ अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 चन्द्रदीप कुमार,हे0का0 पंकज कुमार सिंह,का0 आशुतोष सिंह मौजूद रहे।