*डीआरएम से मिल एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए रेल मंत्रालय को भेजा पत्र*

बृजमनगंज/महराजगंज।

नगर पंचायत बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी नं.15069/15070 तथा मैलानी एक्सप्रेस गाड़ी नं 15009/15010 के ठहराव के लिए समाजसेवी विनोद जायसवाल के नेतृत्व में रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर कार्यालय पर पहुंच कर मुख्य यात्री यातायात परिवहन प्रबंधक के सचिव संजय कुमार कन्नोजिया को सौंपा ज्ञापन सौपा।साथ ही रेल मंत्रालय दिल्ली को पत्र भेजकर ट्रेन ठहराव की मांग की।उन्होंने कहा कि दिनांक 22/07/2022 दिन शुक्रवार को बृजमनगंज स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से सीपीटीएम को पत्र भेजा गया है।जिसमें जिला पंचायत सदस्य,सीएचसी, ब्लॉक, विधालय, ब्यापार मंडल पत्र के माध्यम से अपील किए हैं।आज वर्तमान फरेंदा विधायक बीरेंद्र चौधरी पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह तथा पूर्व में भेजा गया सांसद पंकज चौधरी (वित्त राज्य मंत्री) का पत्र भी संलग्न कर अनुरोध किया कि जनहित को ध्यान में रखकर ट्रेन का ठहराव किया जाय।उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि पूर्व मे ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बृजमनगंज मे हो रहा था यहां से काफी संख्या में यात्री प्रतिदिन लखनऊ के लिए आना जाना था जिसमें मरीज, विधार्थी,ब्यापारी शामिल थे।रेलवे राजस्व की आय मे वृद्धि हो रहा था ।करोनाकाल मे ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया पुनः जब ट्रेन का संचालन शुरू किया गया तो इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया। ट्रेन का संचालन बंद हो जाने से दूसरे स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकडने मे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता ।समाजसेवी विनोद जायसवाल ने कहा कि जब तक बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हो जाता हम संघर्ष करते रहेंगे चाहे इसके लिए हमें दिल्ली ही क्यों न जाना पडे। ज्ञापन के दौरान भाजपा जनप्रतिनिधि राकेश जायसवाल मिशन मोदी एगेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा ,जगदम्बा जायसवाल, राजू जायसवाल,गौरव जायसवाल,अनिल मणि त्रिपाठी, असफाक अहमद, शिव प्रसाद चौरसिया झीनक चौधरी, अजय भारती, दिलीप कुमार मौजूद रहे ।