✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बस्ती, बनकटी….. शुक्रवार को विद्युत वितरण उपकेंद्र देईसाँड़ बनकटी के अधीनआपूर्ति वाले इलाकों के बिजली उपभोक्ताओं से महादेवा बाजार में कैम्प लगाकर एकमुश्त समाधान योजना के तहत 3 लाख 50 हजार रुपये का बकाया बिजली बिल जमा कराया गया ।

उपखण्ड अधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं से साढ़े तीन लाख के राजस्व की वसूली हुई है । इसका लाभ उपभोक्ता बड़ी तेजी से ले रहे हैं।

अवर अभियंता नादिर सिद्दीकी ने बताया कि 30 नवंबर तक घरेलू 1किलोवाट भार तक एक मुस्त जमा करने पर उपभोक्ताओं को 100% ब्याज माफ किया जाएगा। यह सुनहरा अवसर उपभोक्ताओं के लिए है। कि वह एक मुफ्त समाधान में इसका लाभ उठाएं।

इस अवसर पर लाइनमैन सिकन्दर चौधरी,बिंदेश्वरी,राधेश्याम चौधरी, कृष्ण कुमार यादव,जगदीश चौधरी, श्रीकांत शर्मा,कुलदीप चौरसिया,बलराम शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे ।