✍️अभिनाष जायसवाल

🔻जिम्मेदार कहीं मोटी गड्डी के खेल में तो नहीं है ?

🔴संत कबीर नगर / धनघटा एक तरफ जहां ओवरलोड है वहीं दूसरी तरफ इसके उड़ रहे बालू,राख राहगीरों की आंखों में पड़ कर कुछ समय के लिए  अंधा बना दे रही है और गाड़ी जाने के बाद सड़क पर धूल जम जा रही है जब छोटी गाड़ियां सड़क पर जाती है तो फिर  धूल उड़ने लगती है जिससे मोटरसाइकिल से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी के साथ दुर्घटना संभावना बनी रहती  है एआरटीओ और जिम्मेदार अधिकारी राहगीरों की मौत का इंतजार कर रहे हैं ॥
चुनाव और त्योहारों के समय समाजसेवी का बड़ी-बड़ी होर्डिंग और बैनर लगाने वाले युवा नेताओं की खामोशी भी उन्हें अवसरवादी बनने का संदेश दे रही है आखिर कोई भी समाजसेवी क्यों नहीं इस पर आवाज उठा रहा है क्या वह यह चाहते हैं कि कोई मरे और उनके घर पहुंच कर सेल्फी का जुगाड़ कर सके। जनता ने आक्रोशित होकर राम जानकी मार्ग बाधित करने की चर्चा शुरू कर दी है कुछ ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन नहीं चेता तो ग्रामीण एसडीएम धनघटा को ज्ञापन देने के बाद राम जानकी मार्ग हो जाम करने के लिए बाध्य होंगे रामपुर बारहकोन्नी से बेल्लारी जोत तक हालात यह है कि रोड पर चलने लायक नहीं रह गया अब देखना है कि जिला प्रशासन मुख दर्शक बना रहेगा या कोई कार्रवाई करता है।